मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार ने राज्य में खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ये अवस्थापना सुविधाएं भविष्य में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। देहरादून के परेड ग्राउंड में खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए श्री धामी ने कहा कि ये आयोजन देशभर के खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की थीम ग्रीन गेम्स रखने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है।