सितम्बर 22, 2024 6:07 अपराह्न

printer

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों को समर्पित: सांसद अजय भट्ट

केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग के उत्थान में सहायक सिद्ध हो रही हैं। इसी क्रम में केंद्र की किसानों के हित में संचालित योजनाएं किसानों की आय दोगुनी करने में लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के किसान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों को समर्पित है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री भट्ट ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में पहला काम किया है। उधमसिंह नगर के प्रगतिशील किसान संदीप बाजवा का कहना है कि सरकार किसानों के हित में लगातार अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि फसल खराब होने पर केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना से किसानों को उनके नुकसान की भरपाई की जा रही है।