केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए त्रिपुरा और कर्नाटक में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग अनुदान की दूसरी किस्त जारी की है। पंचायती राज मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि त्रिपुरा को 31 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि आवंटित की गई है।
इससे 589 पात्र ग्राम पंचायतों के साथ-साथ सभी ब्लॉक पंचायतों, जिला पंचायतों और पारंपरिक स्थानीय निकायों को लाभ होगा। मंत्रालय के अनुसार राज्य में ग्राम पंचायतों को 4 सौ करोड़ रुपये से अधिक के अनुदान जारी किए गए हैं।