मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 13, 2024 3:03 अपराह्न

printer

केंद्र ने हल्द्वानी में स्वामी राम कैंसर अस्पताल के विस्तारीकरण को सैद्धांतिक मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने हल्द्वानी में स्वामी राम कैंसर अस्पताल के विस्तारीकरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वहीं, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से यहां 44 पेड़ों के कटान की अनुमति मिलने के बाद अब अस्पताल के विस्तारीकरण की राह आसान हो गयी है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल के बन जाने के बाद कैंसर के रोगियों को एक ही स्थान पर कैंसर की सभी जांचे और बेहतर उपचार उपलब्ध होगा। इसके अलावा मरीजों को कैंसर उपचार के लिए अन्य शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य कैंसर संस्थान हल्द्वानी की स्थापना के लिए लगभग 104 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की गयी है, जिसके तहत वर्ष-2021 में 69 करोड रुपये जारी किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य कैंसर संस्थान हल्द्वानी के पहले चरण का निर्माण शुरू करने के लिए भूमि और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। इस अस्पताल का निर्माण कार्य दो चरणों में होगा। पहले चरण में वार्ड ब्लॉक और सर्विस ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, जबकि दूसरे चरण में डायग्नोस्टिक ब्लॉक, न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक प्रिवेन्टिव ऑन्कोलॉजी और अन्य स्पेशियलिटी व सुपर स्पेशलिटी विभाग स्थापित किये जायेंगे। साथ ही मरीजों के उपचार के लिए आधुनिक मशीनें भी लगाई जाएंगी। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अस्पताल में कुल 196 बैड का निर्माण किया जायेगा। रोगियों और उनके तीमारदारों के ठहरने के लिए 141 शैय्यायुक्त रैन बसेरा भी बनाया जायेगा। गौरतलब है कि हल्द्वानी के पौने दो हेक्टेयर वन भूमि में निर्मित परिसर का नियमितिकरण, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को करने के लिए केंद्र सरकार ने सितम्बर 2022 में मंजूरी दी थी।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला