मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 5:19 अपराह्न

printer

केंद्र ने राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरित किया

केंद्र ने आज राज्य सरकारों को एक लाख 73 हजार 30 करोड़ रुपये के करों का हस्तांतरण किया। इससे पहले दिसंबर 2024 में 89 हजार 86 करोड़ रुपये की कर राशि हस्तांतरित की गई थी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस महीने राज्यों को अधिक राशि हस्तांतरित की जा रही है ताकि  उनके पूंजीगत व्यय में तेजी लायी जा सके और उन्‍हें विकास तथा कल्याण-संबंधी व्यय के वित्तपोषण में सक्षम बनाया जा सके। उत्तर प्रदेश को कर हस्तांतरण का सबसे बड़ा हिस्सा, 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुआ, उसके बाद बिहार और मध्य प्रदेश का स्थान है।