मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 7:17 पूर्वाह्न

printer

केंद्र ने बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों के लिए 5,850 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की

केंद्र ने बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों के लिए राहत कोष के रूप में 5,850 करोड़ रुपये जारी किए हैं। महाराष्‍ट्र को 1,492 करोड़, आंध्र प्रदेश को एक हजार करोड़, गुजरात को 600 करोड़ और तेलंगाना को लगभग 417 करोड़ रुपये मिले हैं। इस वर्ष दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान ये राज्‍य अत्यधिक तेज बारिश, बाढ़ और भूस्‍खलन से प्रभावित हुए थे। इन प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय टीम असम, मिजोरम, केरल, त्रिपुरा, नागालैंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मणिपुर भेजी गई थी। गृह मंत्रालय ने कहा कि नुकसान का स्‍थल मूल्यांकन करने के लिए इस टीम को जल्‍द ही बिहार और पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा। गृह मंत्रालय ने बताया कि मूल्यांकन रिपोर्ट के बाद राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल से अतिरिक्‍त वित्‍तीय सहायता की स्‍वीकृति आपदा प्रभावित राज्यों के लिए दी जाएगी।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि सरकार लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए प्रभावित राज्‍यों के साथ हैं। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष 21 राज्‍यों के लिए 14,900 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला