पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों को केन्द्र की आवास योजना और मनरेगा योजना के लिए धन उपलब्ध नहीं करा रही है। उन्होंने आज बीरभूम जिले के नानूर में पार्टी के बोलपुर से उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित रैली में यह बात कही।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पार्टी के बर्धमान पूर्व लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में रैना में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल के लिए कुछ नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।