केंद्र ने वर्ष 2025-26 के लिए नागालैंड को राज्य आपदा कार्रवाई कोष-एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त के रूप में बीस करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जारी करने को मंजूरी दे दी है। यह राशि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा स्वीकृत की गई। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं और आपदाओं के दौरान राज्य सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है। मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष, केंद्र सरकार पहले ही एसडीआरएफ के तहत 27 राज्यों को 15 हजार पांच सौ 54 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ के तहत 15 राज्यों को 2 हजार दो सौ 67 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। इसके अलावा, राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष से 21 राज्यों को चार हजार पांच सौ 71 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष से नौ राज्यों को तीन सौ 72 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
मंत्रालय ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से प्रभावित सभी राज्यों को आवश्यक एनडीआरएफ टीमों, सेना टीमों और वायु सेना की तैनाती सहित सभी रसद सहायता भी प्रदान की है। इस वर्ष मानसून के दौरान बचाव और राहत कार्यों के लिए 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एनडीआरएफ की अधिकतम 199 टीमें तैनात की गईं।