मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 1, 2025 10:10 पूर्वाह्न

printer

केंद्र ने तेलंगाना के ममनूर में दूसरा हवाई अड्डा बनाने की मंजूरी दी

केंद्र ने तेलंगाना में राजधानी हैदराबाद से करीब डेढ सौ किलोमीटर दूर वारंगल के पास ममनूर में दूसरा हवाई अड्डा बनाने की मंजूरी दे दी है।

तेलंगाना के सडक और भवन निर्माण मंत्री के. वेंकट रेड्डी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्र ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अनुरोध पर सकारात्‍मक रुख दिखाया है और यह ममनूर हवाई अड्डे को विकसित करने तथा उडाने फिर शुरू करने की राज्‍य सरकार की आवश्‍यकता के अनुरूप है।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने हवाई अड्डे के विकास के लिए 253 एकड अतिरिक्‍त भूमि का अधिग्रहण करने के‍ लिए 205 करोड रुपये आवंटित किये थे। इस समय वारंगल हवाई अड्डा संचालन में नहीं है।

केंद्र सरकार और एच आई ए एल के बीच समझौता हुआ था कि हैदराबाद ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से 150 किलोमीटर के दायरे में किसी अन्य हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी नहीं दी जाएगी। लेकिन इस शर्त को एक बार की व्यवस्था के रूप में हटा दिया गया है।