केंद्र ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मोहम्मद यासिन मलिक गुट पर प्रतिबंध पांच और वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह गुट जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकी कारगुजारियों में लिप्त रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाली ताकतों के साथ कानून सख़्ती से निपटेगा।
गृहमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पीपल्स फ्रीडम लीग को भी अगले पांच वर्ष के लिए अवैध संगठन घोषित किया है। उन्होंने कहा कि यह संगठन भी आतंकवाद के जरिए जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देकर भारत की अखंडता के लिए खतरा बना हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों और संगठनों से कड़ाई से निपटेगी।