केंद्र ने किसान यूनियनों के साथ 4 मई को होने वाली बैठक स्थगित कर दी है, जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के बिना बैठक करना अनुचित होगा।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पूर्ण चंद्र किशन ने किसान यूनियनों को लिखे पत्र में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा दोनों की मांग के अनुसार पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल न करना अनुचित होगा।
केंद्र ने दोनों मंचों के नेताओं से अपनी मांग पर पुनर्विचार करने को कहा है। साथ ही कहा है कि बैठक की अगली तारीख दोनों मंचों से जानकारी मिलने के बाद तय की जाएगी।