केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रोनिक घटक विनिर्माण योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत 22 नए प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसमें लगभग 41 हजार आठ सौ 63 करोड़ रूपये के निवेश का अनुमान है। इन प्रस्तावों में मोबाइल निर्माण, दूरसंचार, उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक, रणनीतिक इलेक्ट्रोनिक, ऑटोमोटिव और सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर सहित 11 क्षेत्र – उत्पादों का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं से दो लाख 58 हजार करोड़ रूपये का उत्पादन होने तथा प्रत्यक्ष रूप से लगभग 34 हजार नौकरियां सृजित होने की आशा है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रमुख सुधारों को लागू करना और कार्यान्वयन में तेजी लाना मोदी सरकार की पहचान है। श्री वैष्णव ने उद्योगों को स्थानीय स्रोतों पर ध्यान केंद्रित करने तथा वैश्विक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए उच्च गुणवत्ता मानक बनाए रखने की सलाह दी। 2026 को ऐतिहासिक वर्ष बताते हुए श्री वैष्णव ने घोषणा की कि इस वर्ष सेमीकंडक्टरों का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के लिए चार इकाईयां तैयार है।