मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 8:52 अपराह्न

printer

केंद्र द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों के कारण में रेल दुर्घटनाओं में 60% की कमी आई

केंद्र सरकार ने आज कहा कि सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों के कारण रेल दुर्घटनाओं में कमी आयी है। यह वर्ष 2014-15 में 135 से घटकर वर्ष 2023-24 में 40 रह गई हैं।

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2004 से 2014 के दौरान एक हजार सात सौ ग्‍यारह रेल दुर्घटनाएं हुई, जो वर्ष 2014 से 2024 के दौरान घटकर 678 रह गई। श्री वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 से 2024 की अवधि में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के शासनकाल में दुर्घटनाओं का आंकड़ा काफी कम हो गया और यह औसतन 68 दुर्घटनाएं प्रति वर्ष है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के शासनकाल की तुलना में एनडीए शासन के दौरान रेल दुर्घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आई है।