केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आज कहा कि केंद्र दिव्यांगों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रयास कर रहा है। भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री रामदास ने कहा कि सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत 16 हज़ार से ज़्यादा दिव्यांगों को सहायता प्रदान किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि रोज़गार और शिक्षा में दिव्यांगों के लिए आरक्षण कोटा 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं।
श्री अठावले ने कहा कि देश में चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी है और भारत का चुनाव आयोग स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से काम कर रहा है।