हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बजट संतुलित और रोजगारोन्मुखी है। बजट में युवाओं को रोजगार से जोडने कई प्रावधान किए गए हैं। वे कल रामगढ़ में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बजट को लेकर अपने विचार रख रहे थे।
श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। बजट में शिक्षा रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत पांच करोड़ जनजातीय वर्ग के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा।