कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स -कैट ने त्वरित वाणिज्य कंपनियों द्वारा दी जा रही 10 मिनट की डिलीवरी सेवा पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने इस निर्णय को मानवीय और दूरदर्शी बताते हुए कहा कि इससे डिलीवरी कर्मियों की जान और सुरक्षा को प्राथमिकता मिलेगी। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यह कदम गिग वर्कर्स की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सरकार की संवेदनशीलता तथा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Site Admin | जनवरी 13, 2026 5:49 अपराह्न
केंद्र का 10 मिनट डिलीवरी सेवा प्रतिबंध, कैट ने जताई खुशी