हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार मिलकर उत्तरकाशी में बचाव अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बचाव अभियान में तेज़ी लाने के लिए भारी हेलीकॉप्टर भी तैनात किए हैं।
उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना ने व्यवसाय और निवासियों के दैनिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को बचाने और भोजन व अन्य आवश्यक सेवाएँ प्रदान करने के लिए 3 आईटीबीपी, 4 एनडीआरएफ और 4 एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।