केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने विभिन्न सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण से निकलने वाले प्रदूषणकारी तत्वों से पर्यावरण के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। गाजियाबाद में स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता अभियान पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने यात्रियों और ऑटोमोबाइल कंपनियों से स्थायी प्रथाओं को अपनाने और वैकल्पिक, हरित ईंधन जैसे सीएनजी, हरित हाइड्रोजन और जैव-इथेनॉल का उपयोग करने का आह्वान किया। श्री गडकरी ने राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा के साथ अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान, एक पेड़ माँ के नाम के तहत एक पौधा भी लगाया।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 10:18 अपराह्न
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गाजियाबाद में स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता अभियान पर एक कार्यक्रम को किया संबोधित