सितम्बर 17, 2024 6:17 अपराह्न

printer

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली

पिथौरागढ़ में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली।  इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अतिवृष्टि से बाधित सड़कों को खोलने, ट्रॉली और झूला पुलों को ठीक करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री टम्टा ने मानसून के दौरान सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, बीआरओ और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को भूस्खलन से प्रभावित स्थानों को चिन्हित करने को कहा। उन्होंने ऊर्जा निगम को लटकते तारों को ठीक करने, बिजली के पोल का स्टॉक करने और मानसून के दौरान बिजली सप्लाई सुचारू रखने के निर्देश दिए। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला