केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने चंपावत जिले में जिला विकास एवं निगरानी समन्वय समिति-दिशा की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान केंद्र पोषित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आम जनता तक पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
अपने दो दिवसीय दौरे पर चम्पावत पहुचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने केंद्रीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र लोगों को पहुचाने का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय राजमार्गों की दशा बदल गयी है। हर नए कार्य किये जा रहे हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने जिले में चल रहे विकास कार्या की जानकारी दी।