अप्रैल 26, 2025 9:17 अपराह्न

printer

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप 15वां रोजगार मेला आज देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। वहीं, देहरादून में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने भाग लिया और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

 

इस दौरान  उन्होंने  सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में 13 विभागों के अंतर्गत कुल 162 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें से 90 अभ्यर्थी उत्तराखंड के हैं।