केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय, के दल ने चमोली जिले में चल रहे टीबी उन्मूलन अभियान का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान के हिस्से के रूप में किया गया। दल के सदस्यों ने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से मुलाकात की और अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर लंगासू, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग और गोपेश्वर स्थित जिला क्षय रोग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले में जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में बच्चों के माध्यम से टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी कूड़ा वाहनों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 27, 2024 1:41 अपराह्न
केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय, के दल ने चमोली जिले में चल रहे टीबी उन्मूलन अभियान का निरीक्षण किया
