सितम्बर 7, 2024 8:57 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बिहार में दो अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्‍पतालों का उद्घाटन करेगें

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में दो अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्‍पतालों का उद्घाटन करेगें। श्री नड्डा आज एकमी-सोभन बाईपास पर दरभंगा में बनने वाले एम्‍स के लिए चिन्हित स्‍थल का दौरा करेंगे। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पटना मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे। 5400 बिस्‍तरों के साथ यह विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा अस्‍पताल होगा। श्री नड्डा पटना में तख्‍त श्री हरि मंदिर साहिब भी जायेंगे।

 

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कल शाम पटना में पार्टी की बिहार इकाई की कोर समिति की बैठक की। श्री नड्डा ने राज्‍य में भाजपा को मजबूत करने और हाल में शुरू किये गये पार्टी के सदस्‍यता अभियान की प्रगति की चर्चा की। प्रदेश भाजपा ने अगले दो महीने के दौरान राज्‍य में एक करोड नये सदस्‍य जोडने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष दिलीप जयसवाल और कोर कमेटी के अन्‍य सदस्‍यों ने अपने सुझाव भी दिये।