केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज बिहार में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और पटना के इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान आई जी आई एम एस में विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा संस्थान सह अस्पताल का उदघाटन किया।
प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंचे श्री नड्डा ने 188 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय नेत्र रोग संस्थान का उदघाटन किया। यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा नेत्र संस्थान होगा जिसमें दिल्ली एम्स की तरह सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी।
श्री नड्डा ने भागलपुर के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 200 बेड और गया में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेड अस्पताल में नव निर्मित 176 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उदघाटन किया।
कल श्री नड्डा मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उदघाटन करेंगे। वे दरभंगा के शोभन-एकमी बाईपास के नजदीक बन रहे एम्स का स्थल निरीक्षण करेंगे ।