केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिन के बिहार दौरे पर रहेंगे। श्री नड्डा आज पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण लगभग एक सौ 88 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा नेत्र अस्पताल होगा।
इस दौरान श्री नड्डा मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में विशेष सुविधाओं वाले अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे कई स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सा सुविधाओं की भी आधारशिला रखेंगे।
श्री नड्डा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद वे भाजपा राज्य कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे।