जून 6, 2024 6:16 अपराह्न

printer

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्मियों में लू से बचाव की तैयारियां और अस्पतालों में आग की दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्मी के महीनों के दौरान लू से बचाव की तैयारी और अस्पतालों में आग की दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर राज्यों के साथ आज समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने इस वर्चुअल बैठक का संचालन किया। बैठक के दौरान बताया गया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के उच्च अधिकारी स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। आग लगने की स्थिति में मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों को निकालने के लिए एक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना बनायी गई है। मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आग से बचाव के उपायों पर मॉक-ड्रिल अभ्यास किया है।