केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने गर्मी से संबंधित बीमारियों के प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी0 के0 पॉल, मौसम विभाग के महानिदेशक एम0 महापात्रा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बाद में नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने किसानों, निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों और चुनाव ड्यूटी तथा चुनाव अभियान में लगे लोगों को लू और गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे फलों का रस, नींबू का रस और मौसमी जैसे फल भी ले सकते हैं। डॉ मंडाविया ने यह भी कहा कि अगर कोई हीट स्ट्रोक से पीड़ित है, तो वह इलाज के लिए नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर या जिला अस्पतालों में जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उचित व्यवस्था करने के लिए परामर्श जारी किया गया है।