मई 18, 2025 1:44 अपराह्न

printer

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। श्री नड्डा पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। साथ ही उनका ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन और महिला फेडरेशन की ओर से गुंजी में संचालित होम स्टे का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इस बीच, आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हाउस ऑफ हिमालया के उत्पाद भेंट किए। इस दौरान श्री धामी ने उन्हें राज्य की महिला शक्ति और स्थानीय लोगों द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों से अवगत कराया।