मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 9:10 अपराह्न

printer

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अस्‍पतालों में विनियामक दिशा -निर्देशों तथा अग्नि सुरक्षा मानकों का सख्‍ती से पालन करने की आवश्यकता पर फिर जोर दिया

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अस्‍पतालों में विनियामक दिशा -निर्देशों तथा अग्नि सुरक्षा मानकों का सख्‍ती से पालन करने की आवश्यकता पर फिर जोर दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों की सुरक्षा और कल्याण सबसे महत्‍वपूर्ण है। हाल ही में कुछ जगहों में आग लगने की घटनाएं सामने आयी हैं। मंत्रालय ने कहा कि ये घटनाएं इलेक्ट्रिकल उपकरणों के सही रखरखाव न होने और एयर कंडीशनर तथा अन्‍य उपकरणों के इस्तेमाल से बिजली की लाइनों पर ओवरलोड के कारण हुईं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इस संबंध में हाल में राज्‍यों तथा केन्‍द्रशसित प्रदेशों और 390 स्‍वास्‍थ्‍य संगठनों के साथ बैठक की थी। इसमें कहा गया कि मजबूत अग्नि सुरक्षा योजना बनाने और अभ्यास कार्यक्रम चलाने से जान-माल को बचाया जा सकता है।