केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा है कि देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। श्री नड्डा आज एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की। दीक्षांत समारोह में कुल 434 छात्रों को डिग्री दी गई। श्री नड्डा ने कहा कि इस सदी की शुरुआत तक, भारत में केवल एक एम्स था, वहीं आज, देश में 22 एम्स संचालित हो रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के जो कार्य हो रहे हैं, एम्स ऋषिकेश उनका एक सशक्त उदाहरण है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में तैनात हेली मेडिकल सेवा का निरीक्षण किया और वहां तैनात पायलटों से संवाद किया। इसके अलावा उन्होंने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न सेवाओं का लोकार्पण किया।