अगस्त 4, 2024 9:26 अपराह्न

printer

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय बजट को समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर केंद्रित बताया। श्री जाधव ने आयुष मंत्रालय के लिए जारी बजट प्रावधानों के संबंध में बताया कि पहले जहां इस मंत्रालय का बजट करीब तेरह सौ करोड़ रुपये था। वहीं, आज यह बजट बढ़कर तीन हजार सात सौ करोड़ रूपये से अधिक का हो गया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन में अटल नगर, बिलासपुर और रायपुर का चयन किया गया है। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री विधायक अमर अग्रवाल और विधायक सुशांत शुक्ला उपस्थित थे।