केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर पर पहुंचने पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत होगा। इस दौरान जेपी नड्डा कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
दिल्ली में विधान सभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिलासपुर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह करेंगे और जीत की बधाई देंगे।जेपी नड्डा दो दिन के हिमाचल प्रवास के दौरान एम्स में पेट स्कैन मशीन और 250 बिस्तरों के विश्राम सदन सहित अन्य कई सुविधाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे।नड्डा का रात्रि ठहराव आज उनके निवास स्थान विजयपुर में होगा इस दौरान उनके कई स्थानीय कार्यक्रम भी होंगे।
वहीं कल 7 मार्च को जेपी नड्डा कांगड़ा के दौरे पर जा सकते हैं जहां में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और हिमाचल प्रदेश भाजपा की मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे।बैठक के बाद कल शाम को जेपी नड्डा दिल्ली रवाना होंगे।