केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कल उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की कार्ययोजना और तैयारियों संबंधी तैयारियों को देखा। केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा ने विकास कार्ययोजना की सराहना करते हुए कहा कि सिंहस्थ के लिये तैयार की गई कार्ययोजना से उज्जैन का पुरातन वैभव पुनः लौटेगा और राजा विक्रमादित्य की अवंतिका का स्वरूप प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेजेंटेशन के दौरान कपिला गौशाला और शिप्रा को प्रवाहमान बनाने की कार्ययोजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सिंहस्थ में क्षिप्रा के जल से ही स्नान होगा। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए क्षिप्रा नदी पर 29 किलोमीटर लम्बाई में शनि मंदिर से नागदा बायपास तक घाटों का निर्माण किया जाएगा। सुगम एवं गतिशील पहुँच के लिए रोप-वे रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक, रेलवे स्टेशन का उन्नयन, सदावल हेलिपैड तथा एअरस्ट्रिप का उन्नयन तथा बहुदिशात्मक रोड परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।