जुलाई 16, 2024 8:17 अपराह्न

printer

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज मिर्जापुर में 19 करोड़ 61 लाख रुपये की छह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज मिर्जापुर में 19 करोड़ 61 लाख रुपये की छह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के तहत मां विन्ध्यवासिनी देवी तीर्थ स्थल पर सुविधाओं के विकास, चिन्दलिख गहरवार में हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण व पर्यटन विकास का काम, नारायणपुर में बैकुंठ महादेव स्थल के पर्यटन विकास का काम समेत अन्य काम किए जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विन्ध्याचल एक ऐसा प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।

 

ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत विन्ध्य क्षेत्र में पर्यटन से सम्बन्धित सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन के माध्यम से इस क्षेत्र की आर्थिक शक्ति को बढ़ाना चाहती है। अगर क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।