मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 7:40 अपराह्न

printer

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे में सी डी सी का किया दौरा

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज पुणे में सेंटर फॉर एडवांस्ड कंप्यूटिंग डेवलपमेंट- सी डी सी का दौरा किया। उन्‍होंने सुपरकंप्यूटर प्रौद्योगिकी के विकास तथा औद्योगिक कंपनियों के लिए उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चिप्स और अन्य तकनीकी उपकरणों के विकास के संबंध में सीडैक के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीडैक और नोवा डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा विकसित तेजा जेएएस 64 चिप का उद्घाटन किया। श्री वैष्णव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए आवश्यक चिप्स और सेमीकंडक्टर विकसित करने के उद्देश्‍य से रंजनगांव में एक इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने पुणे में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का भी दौरा किया और संस्थान के छात्रों से बातचीत की। श्री वैष्णव ने संस्थान परिसर में मुख्य सभागार का उद्घाटन किया।