केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरूगण आज पलामू में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चल रहे विकास कार्यों को लेकर जिले के उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
इस बैठक में अधिकारियों ने उन्हें केंद्र प्रायोजित योजनाओं के प्रगति की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस बैठक के बाद वे स्थानीय सांसद, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के संवाद करेंगे।
अपने तीन दिवसीय पलामू दौरे के क्रम में आज पहले दिन वे हरिहरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एससी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ यहां हो रही स्ट्रॉबेरी की खेती का भी जायजा लेंगे।