मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 9:06 अपराह्न

printer

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि नई शिक्षा नीति सॉफ्ट स्किल्स और शिक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्‍व के रूप में भारत के कद को आगे बढ़ाएगी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि नई शिक्षा नीति सॉफ्ट स्किल्स और शिक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्‍व के रूप में भारत के कद को आगे बढ़ाएगी। तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय, तिरुवरुर में “स्कूल मनोविज्ञान में अनुसंधान संभावनाएं” पर 14वें इनएसपीए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डॉ. मुरुगन ने कहा कि भारत तीन वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

डॉ. एल. मुरुगन ने इस बात पर जोर दिया कि मनोविज्ञान जीवन के हर पहलू में, विशेषकर छात्र कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य और स्कूल मनोविज्ञान राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं।

    तीन दिवसीय सम्मेलन में रूस, फ्रांस, लंदन, जापान, थाईलैंड और मॉरीशस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।