केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का देहरादून में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर आज सम्पन्न हो गया। शिविर में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में सामाजिक सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, दिव्यांग पुनर्वास योजना और भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों के पुनर्वास जैसे मुद्दों पर राज्यों ने अपने अनुभव और चुनौतियां साझा कीं। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि दो दिवसीय चिंतन शिविर में नीतियों में सहयोग और सुधार के लिए ठोस सुझाव सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय से योजनाओं को ज़रूरतमंदों तक बेहतर ढंग से पहुंचाया जा सकेगा।
Site Admin | अप्रैल 8, 2025 7:43 अपराह्न
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का देहरादून में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर आज सम्पन्न हो गया