मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 10:17 अपराह्न

printer

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुलंदशहर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का किया शुभारंभ

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुलंदशहर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने वर्चुअली देश के 75 आकांक्षी ब्लॉकों में आयोजित हो रहे शिविरों का भी शुभारंभ किया। इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके अंतर्गत नौ हजार से अधिक पूर्व-चिह्नित दिव्यांग लाभार्थियों को एडिप योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ओर से छात्रवृत्ति योजना के तहत ढाई लाख से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों को करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है, इससे प्रदेश के काफी युवाओं को लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि जन्म से मूक-बधिर बच्चे, जिनकी आयु 5-6 वर्ष है, उनके लिए सरकार ने कोक्लियर इमप्लान्ट की योजना लागू की है, जिसके तहत 6 लाख तक का सहयोग सरकार की ओर से किया जाता है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता पखवाड़े के दृष्टिगत समारोह में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।