केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने आज आगरा में दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन शिविर का शुभारम्भ किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण, राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ शामिल हुए।
दो दिवसीय शिविर का उद्देश्य प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के विजन 2047 को लागू करने के लिए एक्शन प्लान बनाना है। शिविर का पहला दिन आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि चिंतन शिविर में मंत्रालय की योजनाओं पर देश के सभी राज्यों से सुझाव मांगे गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि शिविर में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को किस तरह योजनाओं का लाभ मिले, इस पर चिंतन किया जा रहा है।