केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार कल छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित सत्रहवें दिव्य कला मेला का उद्घाटन करेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाला यह मेला दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित होगा। इसका आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस मेले में सौ से अधिक दिव्यांग कारीगरों द्वारा घर की सजावट, जीवनशैली के उत्पाद, कपड़े, पर्यावरण के अनुकूल सामान का संग्रह होगा। आगंतुकों को इन हस्तनिर्मित वस्तुओं को देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में दिव्यांगजनों को ‘दिव्य कला शक्ति’ रोजगार मेला और ऋण मेला के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा।
आज रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम के सीएमडी नवीन शाह ने बताया कि इस मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल होंगी।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 9:21 अपराह्न
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार कल रायपुर में दिव्य कला मेला का उद्घाटन करेंगे
