मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 8:07 अपराह्न

printer

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-वाहन मोबाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-वाहन मोबाइल प्रदर्शनी की उद्घाटन किया। उन्होंने एक रोड शो को भी हरी झंडी दिखाई। यह प्रदर्शनी जिला प्रशासन के तत्वाधान में हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग – एचआरईडीए और अर्गो ईवी स्मार्ट धीमान के विशेष सहयोग से आयोजित की गई। रोड शो में ई-कार, ई-स्कूटर और ई-बस जैसे कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया गया। 

श्री गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए ई-वाहन आवश्यक हैं। लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचने के लिए दुनिया भर में कई तरह की पहलों की शुरुआत की गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से भविष्य में बैटरी की कीमतें कम हो जाएंगी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भी कमी आएगी।

श्री गुर्जर ने कहा कि देश में आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। विशेषकर हरित हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा ऊर्जा और उद्योग क्षेत्र के लिए भी उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। हरित ऊर्जा पैदा करने की दिशा में देश ने विशेष उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले समय में देश को शून्य कार्बन उत्सर्जन पर ले जाने का लक्ष्य रखा है।