केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह इस महीने की 10 तारीख को नई दिल्ली में शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सहकारी कुंभ 2025 का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक और ऋण समिति महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने आज नई दिल्ली में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दो दिन का यह सम्मेलन डिजिटलाइज़िंग ड्रीम्स – एम्पावरिंग कम्युनिटीज़ विषय पर सहकारिता मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य संवाद, नवाचार और साझा दृष्टिकोण के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाना और देश में वित्तीय समावेशन की सहकारी नींव को मजबूत करना है।
अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने कहा कि सम्मेलन में डिजिटल नवाचार, शासन सुधार और सहकारी आंदोलन के अंतर्गत महिला और युवा नेतृत्व के सशक्तिकरण पर चर्चा होगी। सम्मेलन में नीति निर्माताओं, सहकारी क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों और विश्व ऋण संघ परिषद तथा ग्रीनस्टोन फार्म क्रेडिट सर्विसेज के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी होगी।