केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में दस हजार से अधिक नई स्थापित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां राष्ट्र को समर्पित की। यह समितियां पशु-पालन और मत्स्य उद्योग से भी संबंधित हैं।
श्री शाह ने इस अवसर पर नवगठित समितियों को पंजीकरण प्रमाण-पत्र, रुपे किसान क्रेडिट कार्ड और लघु ए टी एम भी वितरित किए। इन्हें पंचायतों में क्रेडिट सेवाओं की पहुंच उपलब्ध कराने और वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देने के लिए तैयार किया गया है। इन से ग्रामीण आबादी को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में भाग लेने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में जब बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता नहीं दी जाती थी तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग परियोजना शुरू की।