सितम्बर 24, 2023 8:08 पूर्वाह्न | अमित शाह-मुंबई

printer

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा- प्रत्‍येक पंचायत में प्राथमिक कृषि ऋण समिति होनी चाहिए, अगले पांच वर्ष में तीन लाख समितियां बनेंगी

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रत्‍येक पंचायत में एक प्राथमिक कृषि ऋण समिति होगी और इस तरह अगले पांच वर्षों में देश में तीन लाख प्राथमिक कृषि ऋण समितियां गठित की जाएंगी। श्री अमित शाह कल मुंबई में, मुंबई विश्वविद्यालय और सहकार भारती द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित लक्ष्मणराव इनामदार स्‍मृति व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे। श्री शाह ने कहा कि इन समितियों की भूमिका बहुआयामी होगी तथा ये डेयरी, मछुआरा समाज के कार्यों का निर्वहन कर सकती है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप, रसोई गैस एजेंसी और यहां तक कि सस्ते खाद्यान्न और दवाई की दुकानें भी चला सकती है। उन्होंने कहा कि हमने 20 और गतिविधियां को शामिल कर इन समितियों को व्यावहारिक बनाया है तथा इससे संबंधित मॉडल उपनियम ही राज्यों को भेजे गए। श्री अमित शाह ने कहा कि अगर हम बदलते समय के साथ सहकारिता गतिविधियों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर आगे बढ़ाएंगे तो भारत जैसे देश में रोजगार सृजन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था सुदृढ करने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में सहकारिता क्षेत्र में कई नये कदम उठाने जा रही है। इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेश बैस और मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।