केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पश्चिमी गारो हिल्स में 29 किलोमीटर लंबे नए तुरा बाईपास निर्माण के लिए 951 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। नए बाईपास का निर्माण जिला मुख्यालय तुरा में भीड़भाड़ कम करने और शहरी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-127 बी को राष्ट्रीय राजमार्ग-217 से जोड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस मार्ग को फुटपाथ के साथ दोहरी-लेन में बनाया जाएगा।
बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-217 गुवाहाटी को डालू से जोड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बाईपास राष्ट्रीय मार्ग-127 बी पर संचोंगग्रे गांव के पास से शुरू होगा और राष्ट्रीय राजमार्ग-217 पर जेंगगिटचग्रे गांव में समाप्त होगा।