मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 9:33 अपराह्न

printer

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक सत्र का किया उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज शाम छत्‍तीसगढ के रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक सत्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि सड़क क्षेत्र के विकास के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया। सड़क और परिवहन क्षेत्र के अधिकारियों, विशेषज्ञों और ठेकेदारों से सफल वैश्विक प्रथाओं और नवाचारों को अपनाने का आग्रह करते हुए उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार बढ़ेगा, गरीबी कम होगी और देश आत्मनिर्भर बनेगा। इस चार दिवसीय सत्र में दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, इंजीनियर और अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिसका समापन 11 नवंबर को होगा। सत्र के दौरान सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।