केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से छह मार्च तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-एमडब्ल्यूसी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री सिंधिया एमडब्ल्यूसी में ‘भारत पैवेलियन’ का उद्घाटन भी करेंगे। यह विश्व के सबसे बड़े और प्रभावशाली प्रौद्योगिकी और दूरसंचार कार्यक्रमों में से एक है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक ऐसा मंच है जो भारत के नवाचार पारिस्थितिकी सिस्टम को दर्शाता है। इस मंच के माध्यम से अग्रणी दूरसंचार कंपनियां और इनोवेटर्स अपनी अत्याधुनिक प्रगति और स्थायी समाधानों का प्रदर्शन करते हैं। भारत पैवेलियन में 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता अपने अत्याधुनिक उत्पादों, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का प्रदर्शन करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान श्री सिंधिया 5जी, एआई, 6जी, क्वांटम और अगली पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक विकास का पता लगाने के लिए वैश्विक उद्योग प्रमुखों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ बातचीत करेंगे।
Site Admin | मार्च 3, 2025 8:16 पूर्वाह्न
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पेन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-एमडब्ल्यूसी 2025 में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व