मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 7:11 अपराह्न

printer

केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के ग्राम सिंघनपुर में राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के विकासखंड तोकापाल के ग्राम सिंघनपुर में आज राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुभाष बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर पोषण आहार के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और पोषण माह पर नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान रैली भी निकाली गई। इसके बाद स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरित किया गया। इसके अलावा कुर्सी दौड़, रंगोली, चित्रकला, प्रश्नमंच और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला