केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कल राजधानी रांची के नामकुम में 220 बिस्तरों वाले नव निर्मित ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यह अत्याधुनिक अस्पताल झारखंड राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मांडविया ईएसआई लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे और अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को भी सम्मानित करेंगे।